उन्नाव : उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया की यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर के पास की है.
Also Read This:- कश्मीरियों को भविष्य में केंद्र सरकार के फैसले का मिलेगा लाभ : मायावती
उन्होंने बताया कि लोधेश्वर मंदिर से पूजा कर लौट रहे, शिवभक्तों के ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीक के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.