धनबाद में एक बार अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर हाइवा चालक पर तावड़ तोड़ गोलीया चलाई । घटना धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के बीसीसीएल की धनसार कोलियरी की है । गनीमत रही कि हाइवा ट्रक चालक इस गोली बारी में बाल बाल बच गए । गोली बारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तीन खोखा को बरामद किए है । और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल जिस ड्राइवर पर गोली चली उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस गोली बारी की घटना के बाद धनसार कोलियरी में दहसत का माहौल कायम हो गया है।