रवि सिंह,
गोरखपुर: गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज अपने गोरखपुर स्थित आवास पर जनसुनवाई की है. उन्होंने जनता के दर्द को सुना और उसका त्वरित निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन भी किया. उन्होंने अधिकारियों से फोन करके त्वरित कार्यवाही के लिए कहा है. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा हमारी क्षेत्र की देव तुल्य जनता की कोई भी समस्या हो उसे तत्काल और त्वरित रूप से निदान करने का प्रयास करें.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद रवि किशन ने पासी समाज के लिए आवाज उठाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि ताड़ी बेचने वाले समाज के तबके को कर मुक्त किया जाये.
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था. उसी का धन्यवाद देने आज पासी समाज के लोग सांसद रवि किशन के घर पहुंचे. सांसद रवि किशन को उन्होंने धन्यवाद. ज्ञापित किया और कहा कि गोरखपुर के सदर सांसद सबकी समस्याओं को बहुत ही गौर से सुनते हैं और त्वरित निदान के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं हम पासी समाज के लोग उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं.
वहीं सांसद रवि किशन का कहना है कि गोरखपुर के देव तुल्य जनता ने मुझे अभूतपूर्व वोटों से गोरखपुर का सदर सांसद बनाया है उनके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा उनकी समस्या हमारी समस्या है और उसके लिए मुझसे हो सकता है वह करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं.