हजारीबाग लोहसिगना थाना अंतर्गत कोलघटी निवासी सनाऊला पिता मो आहिद हुसैन उम्र 17 का कॉलघटी केला बागान के कुवे से शव मिला है. इस संबंध में मृतक के मामा अतहर ने बताया युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था, वाह 11th पास करने के बाद वह 4 वर्षों से कॉलघटी में ही रह रहा था.
युवक 3 दिन से लापता था जिसकी शिकायत लोहसिगना थाना में लिखित आवेदन दिया गया था.
इस संबंध में लोहसिगना थाना के एस आई अबोध झा ने बताया कि लापता युवक के मामा ने थाना में गुमशुदा का लिखित आवेदन दिया था जिसमे लिखा था कि युवक कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा है जिसकी रांची से इलाज भी चल रहा था पुलिस के खोजबीन के दौरान युवक का कुएं से बुधवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.