रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी पुलिस को फिर से एक बड़ी सफलता मिली. सायको थाना क्षेत्र के बलंगा से पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ नए गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी अड़की थाना क्षेत्र के सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक को बार-बार फोन कर धमकी दे रहे थे और लेवी की रकम की मांग कर रहे थे. चारों अपराधी नए गिरोह बनाकर लेवी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की लगातार कोशिश कर रहे थे.
Also Read This:- 16 अगस्त से गरीबों के लिए प्रज्ञा केंद्र में बननेवाला आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निशुल्क : मुख्यमंत्री
गिरफ्तार चारों अपराधियों के नाम हैं – सिंगराय मुण्डा, बगराय मुंडू, भुइंया मुण्डा, राकेश मुण्डा. गिरफ्तार चार अपराधियों में से एक अपराधी मुरहू थाना क्षेत्र के जानुम बाकरी का रहनेवाला है, अन्य तीन अपराधी सायको थाना क्षेत्र के बलंगा गांव के रहनेवाले हैं.
गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और सभी हथियार और गोलियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे. खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर उलिहातू SSB पुलिस और सायको थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों अपराधियों को गोलियों और पिस्टल के साथ धर दबोचा.
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 14 जिंदा गोलियां, 5 मोबाइल और 2 बाइक भी बरामद कर लिया है.