पटना के कारगिल चौक पर सोमवार की शाम भाकपा माले और ऐपवा कार्यकर्ताओं ने धारा 370 का विरोध किया और इसको लेकर एक प्रदर्शन भी कर रहे थे. इसी बीच युवकों का एक गुट आया और इन प्रदर्शनकारियों को पीटने लगा. दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई.
दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस की मौजूदगी में वामपंथी कार्यकर्ताओं को युवाओं की भीड़ पीटती रही. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. युवकों ने इन कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा और लाठियां भी भांजीं. इस दौरान कई महिलाएं भी चोटिल हो गईं. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती भी कराया गया.
गौरतलब है कि राज्यसभा में यह केंद्र सरकार की ओर पेश किए गए बिल के पक्ष में 125 मत पड़े थे, जबकि विरोध में महज 61 मत पड़े. अब जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने वाले इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया हथा . बता दें कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास अकेले दम पर बहुमत है , ऐसे में संसद के निचले सदन से इसे पास कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई .
केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश से सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खंड 1 को छोड़कर सभी प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया. इससे राज्य के पुनर्गठन का रास्ता साफ हो गया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हो गया. इसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया . इसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और पटना की सड़कों पर भी कई जगहों पर इसको लेकर खुशी व्यक्त की गई और लोगों ने जुलूस निकाले. हालांकि, इसी दौरान वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने इस बिल के पारित होने का विरोध किया. वे लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जब युवकों के एक गुट ने उनकी पिटाई कर डाली.