रांची : झारखण्ड के बूण्डु थाना क्षेत्र के कांची नदी पर पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है . शव पूरी तरह चटाई में लपेटा हुआ था. जिससे आशंका पैदा पैदा हो रही है. ग्रामीणों ने भी आशंका जताई है की नदी में शव बह कर आया होगा या फिर किसी ने हत्या कर शव नदी में फेंक दिया होगा, सबसे पहले ग्रामीणों ने बहता हुआ शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुटी गई.