ब्यूरो चीफ
रांची
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने रविवार को बोकारो में बियाडा (बोकारो औद्योगिक क्षेत्र) में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया. उन्होंने राधानगर गांव में ऑयल डीपो प्लांट की भी नींव रखीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्य के कई मंत्री शामिल थे. केंद्रीय मंत्री ने उदघाटन के बाद कहा कि नये बॉटलिंग प्लांट और ऑयल डीपो से एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इस प्लांट के निर्माण में 350 करोड़ रुपये की लागत आयोगी. 250 करोड़ रुपये की लागत से ऑयल डीपो बनाया जायेगा. ऑयल डीपो को भविष्य में असम के नुमालीगढ़ रिफायनरी से पाइप के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा, जिससे इस ऑयल डिपो में तेल की अनवरत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
श्री प्रधान ने कहा कि 20 एकड़ में बननेवाले बॉटलिंग प्लांट से स्थानीय विकास भी होगा. प्रत्येक दिन 250 ट्रक बोकारो के बियाडा से ट्रक निकलेंगे. इससे राज्य के विभिन्न शहरों में रसोई गैस की आपूर्ति की जायेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर में 2030 तक तीन सौ मिलियन टन इस्पात का उत्पादन होगा. इसमें झारखंड की हिस्सेदारी अधिक रहेगी. सरकार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ी है. देश के बड़े शहरों में सात से आठ प्रतिशत की दर से पेट्रोल डीजल की खपत बढ़ रही है. झारखंड के बड़े शहरों में यह बढ़ोत्तरी 15 फीसदी के असपास है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल की मांग भी राज्य में बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को दूसरा सिलिंडर कृष्ण जन्माष्टमि के बाद मिलेगा. झारखंड के सभी प्रमंडलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 43 लाख महिलाओं को दूसरा सिलिंडर मुफ्त दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह झारखंड की बहनों को मुख्यमंत्री की तरफ से राखी के त्यौहार का उपहार होगा. मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पीएन सिंह, ज्योतिर्मय महतो, विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, विरंची नारायण, डीआईजी प्रभात कुमार, बोकारो के उपायुक्त कृपानंद झा, बोकारो के पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन, सेल के सभी पदाधिकारी, हजारों की संख्या में बोकारो वासी उपस्थित थे.