ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के बिनगांव के रोनहे में वज्रपात से 45 वर्षीय कृषक एतवा उरांव की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है जब झमाझम बारिश हो रही थी. सुबह सुबह अच्छी बारिश देखकर कृषक एतवा उरांव धान रोपनी के लिए अपने खेत में बिचड़ा उखाड़ने गया.
खेत में पानी के बीच ही बिचड़ा उखाड़ने लगा,तभी अचानक वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में कृषक एतवा उरांव चपेट में आ गया और उसका पूरा शरीर जल गया.
Also Read This :गढ़वा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के मिले शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
काफी देर तक जब एतवा उरांव घर वापस नहीं आया, तो उनकी पत्नी खेत गयी. तब उसने देखा कि उसका पति एतवा उरांव खेत में गिरा हुआ है.
किसान के अन्य भाई भी खेत गए और और उसके शव को घर लेकर आये. जिसके बाद कर्रा थाना में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया.