बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-जोहा का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाई चारगी के साथ मनाई गई. रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा में बकरीद की नमाज सुबह 8:00 बजे इमाम मौलाना मंसूर ने अदा कराई. नमाज में बरकट्ठा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए. इमाम मौलाना मंसूर ने इलाके में अमन चैन शांति के लिए दुआएं मांगी.
Also Read This:- गढ़वा में टेलर पर गिरा हाई टेंशन तार, इंजीनियर की मौत, 3 झुलसे
नमाज के पश्चात लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप उपाध्याय चंदन देवी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, पूर्व जिप सदस्य दयमंती देवी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने मोमिनों को बकरीद की शुभकामनाएं दी. मो. कलीम खान, राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल शकुर अंसारी, सेक्रेटरी मो जाहिद खान, मौलवी मेराज खान ने बरकट्ठा के तमाम लोगों को बकरीद शांतिपूर्वक मनाने के लिए आम लोगों को मुबारकबाद दिया है.
बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, मेरडमगड्ढा, कोनहराखुर्द, शिलाडीह, बरवां, जमुआ, कोनहरा कला, बेडोकला के मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज सोमवार को पढ़ी गई. बकरीद को लेकर बरकट्ठा जामा मस्जिद को काफी आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है.