भक्तजनों ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई
बरकट्ठा: प्रखंड के विभिन्न इलाकों में नौ दिनों तक भक्ति भाव से माता रानी की पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. कोरोना संक्रमण के चलते दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में कमी जरूर दिखी, लेकिन फिर भी भक्तों का उत्साह देखने लायक था.
आस्था के महापर्व नवरात्र में कहीं-कहीं भक्तों को कोरोना का भय बिल्कुल नहीं दिखा. बैखोफ होकर लोग पूजा-अर्चना पूरे उत्साह के साथ किया. वहीं मंदिरों व पंडालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया. श्रद्धालु दूर से ही दर्शन कर भीड़ नहीं लगने दी.
बीते सोमवार को मंदिरों व पंडालों में स्थापित मां जगदंबा की मूर्ति को विधि विधान से पूजा-अर्चना कर भक्तों ने विदाई दी. मूर्ति विसर्जन के पहले मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया.
प्रखंड मुख्यालय समेत ग्राम बरवां, कल्हाबाद, बेलकपी, न्यू बेलकपी, गोरहर, कपका, चेचकपी, घंघरी आदि इलाकों में सोमवार को ही मां दुर्गा की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया.
इसी क्रम में गांव बेलकपी में गाजे बाजे, भक्ति गीत के साथ नाचते झूमते भक्तगणों ने मूर्ति विसर्जन किया. इस दौरान हालांकि कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी हर जगह मुस्तैद रही. प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का समापन हुआ. वहीं पूजा में मेला नहीं लगने के कारण बच्चों में थोड़ी मायूसी दिखी.