फलक शमीम
रांची : राजधानी रांची सहित राज्यभर में कल स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा । जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है । राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे । वंही राजपाल द्रौपदी मुर्मू झाररखंड की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगी । जिसे लेकर प्रसाशन समारोह स्थल पर तैयारियां पूरी करने में लगा है । इधर सुरक्षा के भी पुख़्ते इंतजाम किए गए है । सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे । बुधवार को उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने मोरहाबादी मैदान का लगातार निरीक्षण भी कर रहे है । इधर बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है । स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है । इस एडवाइजरी के मद्देनजर झारखंड में हाईअलर्ट जारी किया गया है । राजधानी रांची और उपराजधानी दुमका सहित राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दिए गये है । बताते चले कि आजादी की वर्षगांठ को लेकर हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल है । विशेषकर बच्चों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है ।