कश्मीर में लागू धारा-370 और 35A को हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई : रघुवर दास
रांची : 73वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। वंही राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में तिरंगा झंडा फहराया । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तमाम देशवासियों के साथ-साथ झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी । अपने संबोधन के शुरुआत में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रधांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित साह के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में एक साहसी फैसला किय । जम्मू एवं कश्मीर में लागू धारा-370 और 35A को खत्म कर दिया जिससे वहां का विकास हो सकें और वंहा के लोग अमन चैन से रह सके । जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को बधाई देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं ।अभिभाषण के दौरान कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड में गरीबी के बहुआयामी सूचकांक में तेजी से कमी आयी है. यूएनडीपी की रिपोर्ट की मुताबिक पूरे विश्व में तेजी से गरीबी कम होने वाले विभिन्न देशों के राज्य में झारखंड का नाम सबसे ऊपर है ।
वंही उन्होंने उग्रवाद की समस्या को विकास की राह में रोड़ा बताया । उन्होंने गुमराह हुए लोगों को मुख्यधारा में आने की अपील भी की ।