रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण में जहां 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं कई प्रत्याशी अपनी सीटिंग सीट, तो कई प्रत्याशी अपनी राजनीतिक विरासत बचाने में के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
ऐसा ही एक वाकया सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है, जहां प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए अजीबोगरीब कारनामे करते दिख रहे हैं. रीगा विस क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना और भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद को समर्थक कभी लड्डू, कभी दही, मछली, सिक्का, बालुशाही समेत कई चीजों से लगातार तौल रहे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए यह उक्त कार्य किया जा रहा है. हालांकि इसका परिणाम तो 10 नवंबर को ही पता चल पाएगा. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं की मानें तो उनके प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद की नकल निवर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुना कर रहे हैं, क्योंकि सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी को उनके समर्थकों ने लड्डू से तौला था जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी टुन्ना को दही, लड्डू से तौला जा रहा है.
हालांकि सबसे हैरत की बात तो यह है कि इन दोनों प्रत्याशियों में से कोई भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जनता के बीच उपलब्ध नहीं थे. हालांकि अब महज एक हफ्ते के अंदर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा, क्योंकि तीसरे चरण में जिले के रीगा विधानसभा सहित पांच विस क्षेत्रों में मतदान होना है.
हालांकि बसपा प्रत्याशी मुन्नी देवी के आ जाने से यह मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही हैं. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति गुरुवार शाम 5:00 बजे होनी है, जिसके साथ ही रीगा विस क्षेत्र में प्रत्याशियों के तौलने का भी सिलसिला समाप्त हो जाएगा.