प्रमुख सवांददाता
जमुआ के पूर्व विधायक वर्तमान में झामुमो नेता चन्द्रिका महथा ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ अपनी पुरानी पार्टी झाविमो में घर वापसी किया. झाविमो मुख्यालय, रांची में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में झाविमो में शामिल हो गए. चन्द्रिका महथा को बाबूलाल मरांडी ने फूल-माला और पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
Also Read This:- GST के दौर में ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे अधिक, झारखंड में 43 मामले पकड़े गये, 25 पर प्राथमिकी दर्ज : प्रशांत कुमार
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चन्द्रिका महथा का पार्टी में फिर से योगदान करने से पार्टी और भी मजबूत हो गयी है. महथा ने पार्टी की कारवां को आगे बढ़ाया है. मरांडी ने कहा कि राज्य की राजनीति बदलने वाली है. झाविमो का कारवां फिर से चल चुका है. झारखंड की बेहतरी चाहने वालों को पार्टी पर आस्था बढ़ी है. आने वाले दिनों में पार्टी सूबे की बड़ी राजनीतिक धुरी बनेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हांथ लेते हुए दावे के साथ कहा कि इस बार बीजेपी वैसे स्थिति में नहीं रहेगी. इस बार का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होंगे. जनता राज्य के बेहतर मुख्यमंत्री के लिए वोट करेगी. इस सरकार से जनहित कार्य की उम्मीद नहीं है.
पूर्व विधायक चन्द्रिका महथा ने कहा कि 2014 में मेरे द्वारा जो भूल हुई थी, उसका एहसास मुझे हो गया है. मैं उस भूल को स्वीकार करते हुए अपने पुराने घर में वापसी ले रहा हूं और राज्य को सही दिशा बाबूलाल मरांडी जैसे व्यक्ति ही दे सकता है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेवारी देगी मैं निस्वार्थ भाव पार्टी की कारवां को आगे बढ़ाऊंगा. आने वाला दिन झाविमो का होगा.