कुछ दिनों से पूरे मध्य प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले सब उफान पर हैं। शिवपुरी के बदरवास में हालात बेकाबू हो गए हैं। 27 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब सिंध नदी ने रौद्र रूप दिखाया है। नदी उफान पर है। जनपद के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ऐसे में एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला है और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बोट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इससे पहले मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम का जल स्तर 344.25 मीटर तक पहुंच गया था। इसके बाद ये तय हो गया था कि डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। बांध की कुल क्षमता 346.25 मीटर है। इस लेवल को छूते ही शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर बने अमोला पुल के पास सड़क पर आ जाता है पानी। दो साल पहले आया था पानी। तब सड़क के एक हिस्से में ट्रैफिक रोककर डैम के गेट खोलकर पानी कम किया गया था।