ब्यूरो चीफ
रांची
राज्य सरकार ने 38400 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका को दो-दो सेट साड़ी देने का फैसला लिया है. इसके लिए मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को समाज कल्याण निदेशालय की तरफ से कार्यादेश दिया गया है. निदेशालय की तरफ से निकाली गयी निविदा के बाद मफतलाल का चयन किया गया है. इस बार साड़ी के अलावा ब्लाउज, पेटिकोट भी सरकार मुहैया करा रही है. 1.48 लाख साड़ियां विभाग की तरफ से खरीदी जा रही है. साड़ियों की खेप जिला स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों को भेजी जायेगी. सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष सेविका, सहायिका को साड़ियां दी जाती हैं. दो रंग की साड़ी में पाड़ भी दिया जायेगा.
Also Read This:- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोट के कारण हुए साीजन से बाहर
साड़ी के लिए हुआ था रिवर्स ऑक्शन
साड़ी खरीद के लिए सरकार ने रिवर्स ऑक्शन का सहारा लिया था. पोलिएस्टर की साड़ियों का वजन सरकार की तरफ से 53.2 ग्राम तय किया गया है. बिस्किट कलर की साड़ी में नीले रंग का पाड़ और सरकार का लोगों देना अनिवार्य किया गया है. सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए साड़ी सेट में खरीदने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार सेट की पैकिंग में दो-दो साड़ी, दो ब्लाउज और पेटिकोट दिये जाने का निर्देश दिया गया है.