रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी में जमीन कारोबारी राजेन्द्र महतो की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर कर दी. खूंटी में हत्या कर शव छुपाने की नियत से कर्रा थाना क्षेत्र के टुनगांव बरटोली के समीप एक टोंगरी मे फेक दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा .
Also Read This:- काबुल में सामूहिक विवाह समारोह, एक दूजे के हुए 140 जोड़े
विरोध में ग्रामीणों ने NH 75E को जाम कर दिया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम मुक्त किया. लंबी दूरी तक बड़े-छोटे वाहनों की कतार लग गयी थी. संदेह के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.