पाकुड़: जिले भर में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में दीपावली काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा मनाई गई. शासन की ओर से सभी काली पूजा स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जा रही थी. शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी.
जिले भर में आतिशबाजी के साथ पूरी उत्साह व उमंग से दीपावली पर्व मनाई. पूरे शहर में आकर्षक विद्युत बल्बों एवं दीपों से सजाया गया. जमकर आतिशबाजी की गई. दीपावली की संध्या में घर घर लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की गई. मध्य रात्रि में मां काली का विशेष पूजा अर्चना की गई. भक्त प्रातः ही मां काली के रूस का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए.
शहर के नित्य काली मंदिर, श्मशान काली एवं ग्राम रक्षा काली का विशेष महत्व है. इस अवसर पर जिले के कई स्थानों पर चार्ट आदि की दुकानों पर लगाई गई. लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया. बच्चों ने मनमोहक व आकर्षक रंगोली बनाए. पूरा शहर मानव दीपो का घर हो.