ज्योत्सना, खूंटी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटी सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लड बैंक का शुभारंभ किया. राज्यपाल ने डिजिटल वीडियो कॉल्पोस्कोप और क्रायो मशीन के सेट को खूंटी की जनता को सुपुर्द किया. इस मशीन से सर्वाइकल कैंसर एवं स्त्री जनित रोगों की जांच की जाएगी.
ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे ज्योत से ज्योत जलाओ अभियान के तहत मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया.
सदर अस्पताल खूंटी में सर्वाइकल कैंसर एवं एनीमिया उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, ऑल इंडिया ऑफथलमोलॉजीकल सोसाइटी, झारखंड ऑफथलमोलॉजीकल सोसाइटी, वीमेंस डॉक्टर्स विंग , आईएम झारखंड और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के संयुक्त सौजन्य से मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर ‘ज्योत से ज्योत जलाओ’ नाम से लगाया गया.
“ज्योत से ज्योत जलाओ अभियान” के तहत मोतियाबिंद, ग्लूकोमा एवं डायबिटीज से रोशनी खो रहे मरीजों की आंखों की जांच की जायेगी. जिसमें आंखों की जांच कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के AIIMS नई दिल्ली प्रशिक्षित विट्रियो रेटिना सर्जन डॉ. बिभूति कश्यप एवं उनकी टीम के द्वारा किया जायेगा. डायबिटीज, मोतियाबिंद एवं ग्लुकोमा से ग्रसित मरीज इस शिविर का लाभ जरुर उठाएं क्योंकि उनका इलाज इस शिविर में आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त किया जायेगा.
आल इंडिया नेत्र सोसाइटी और झारखण्ड नेत्र सोसाइटी द्वारा चलाया जा रहा डायबिटिक रेटिनोपैथी रिसर्च अभियान “ज्योत से ज्योत जलाओ अभियान” अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है झारखण्ड से 1000 डायबिटीक मरीजों के आंखों के पर्दे का पिक्चर और सम्पूर्ण डाटा आल इंडिया नेत्र सोसाइटी को भेजना था. जिसे AIIMS नई दिल्ली प्रशिक्षित विट्रो-रेटिना सर्जन डॉ. बिभूति कश्यप ने अकेले पुरे झारखण्ड में सफलता पूर्वक चलाया है.
संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के द्वारा वित् प्रदत डिजिटल वीडियो कॉलपोस्कॉप और क्रायो मशीन के सेट को राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा खूंटी की जनता को सुपुर्द किया गया.
Like this:
Like Loading...
Related