धुले (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ए.एल. पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई.
Also Read This:- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटी सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लड बैंक का किया शुभारंभ
पाटिल ने बताया की “जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी. दोनों वाहनों के चालक मारे गए.”
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.