हेल्थ न्यूज: कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद मरीजों को बुखार आते और सांस लेने में परेशानी होते हमने देखा है. लेकिन कोविड-19 से जूझ रहे व्यक्ति में दांत से जुड़ी कोई समस्या शायद नहीं होती थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना वायरस का शिकार हो चुके कुछ लोग कमजोर मसूड़े और दांत झड़ने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हालांकि, इस बात के अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके हैं और वैज्ञानिकों ने इसके पीछे के कारण तलाशना शुरू कर दिया है.
43 वर्षीय खैमिली भी कोरोना वायरस का सामना कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें दांतों में अजीब परेशानी महसूस हुई. उन्होंने एक मिंट दांतों में दबाई तो कुछ झनझनाहट महसूस हुई. बात में देखा तो दांत हिल भी रहा था. यहां तक खैमिली को लगा कि मिंट की वजह से कुछ अजीब महसूस हुआ, लेकिन अगले ही दिन उनका दांत टूट गया. खास बात है कि इस दौरान न तो खून निकला और न ही दर्द हुआ.
कोरोना को मात देने वाली खैमिली ऑनलाइन एक सपोर्ट ग्रुप में शामिल हो गईं. वहां मौजूद ऐसे कई लोग थे, जिन्हें कोविड-19 का शिकार होने के बाद दांतों से जुड़ी परेशानियां हुईं थीं. हालांकि, कुछ डेंटिस्ट यह मानते हैं कि कोविड-19 दांत से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह के पीरियडॉन्टिस डॉक्टर डेविड ओकाने ने कहा ‘किसी व्यक्ति के दांत का अचानक सॉकेट के बाहर आ जाना बेहद आश्चर्यजनक है. दांतों से जुड़ी या समस्या और भी भयंकर हो सकती है.’ उन्होंने बताया ‘इस बीमारी से रिकवर होने के बाद भी लोगों में लंबे समय तक इसका असर रहता है.’