रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एनएचआई और पथ निर्माण विभाग को कचहरी चौक से पिस्कामोड़ के बीच 15 नवंबर तक सड़क के सुदृढ़ीकरण करने का निर्देश दिया है. मंत्री प्रोजेक्ट भवन में सोमवार को सड़क एवं फ्लाई ओवर से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. एनएचआई के उच्चाधिकारियों ने बताया कि हरमू नदी के पास और न्यू मार्केट रातू रोड के पास कुल 4.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण फ्लाई ओवर के लिए किया जाना है. ऐसा परामर्शी कंपनी रोडिक द्वारा दिए गए डीपीआर में बताया गया है. इसमें 1.31 एकड़ निजी जमीन और 2.9 एकड़ सरकारी जमीन का अधिग्रहण शामिल है. इस पर मंत्री ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण में कम से कम जमीन का अधिग्रहण हो. इस पर नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने रोडिक के प्रतिनिधि एवं एनएचआई के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर नये सिरे से डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. सचिव ने यह भी कहा कि यदि बिना जमीन अधिग्रहण के बात बनती है तो इस संभावना पर भी विचार किया जाए. राज्य सरकार इस पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति देगी.
Also Read This:- राजधानी के होटवार में मिट्टी का डॉक्टर सम्मेलन 21 को, CM करेंगे उद्घाटन
रातू रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर जोर
नगर विकास मंत्री सिंह ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण में काफी विलंब होने की संभावना है, तब तक रातू रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करा दिया जाए, कम से कम दशहरा तक रातू रोड को यातायात के लिए सुगम बना दिया जाए. इस पर एनएचआई के प्रतिनिधि ने कहा कि 15 नवंबर तक रातू रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करा दिया जाएगा. समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि न्यू मार्केट रातू रोड के पास हरमू रोड एवं रातू रोड फ्लाई ओवर का रोटरी बनना है, वहीं पर जमीन अधिग्रहण का वर्तमान डीपीआर में प्रावधान किया गया है.
कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण में लाएं तेजी
नगर विकास मंत्री ने कांटा टोली फ्लाई ओवर निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि काम में और तेजी लायें. मंत्री ने यह जानना चाहा कि कांटा टोली फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में विलंब क्यों हो रहा है? इस पर जुडको के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने मंत्री को बताया कि पुरानी पाईप लाईन की स्थिति का पता नहीं लगने के वजह से विलंब हो रहा था. अब 98 प्रतिशत पाईप सिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. परामर्शी कंपनी द्वारा विशेष प्रकार की एक्स-रे मशीन दो-तीन दिनों में मंगवा ली जाएगी, जिससे भूमिगत पाईप का पता लगाना आसान हो जाएगा.