झारखंड
विधान सभा चुनाव से पूर्व भाजपा और झामुमो में छिड़ी वाक युद्ध की राजनीति के बीच, झामुमो रघुवर सरकार पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा रही है, जबकि भाजपा आदिवासी जमीन हथियाने के मामले में लगातार झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को घेर रही है. आदिवासी जमीन नियमों की अवहेलना करके आदिवासी भूमि हथियाने का गुनाहगार ठहरा रही है. यहां भाजपा डिफेंसिव होकर ना केवल आरोपो का बचाव कर रही है. बल्कि भाजपा हेमंत को बगैर सबूत के उटपटांग बयान बाजी करने वाला बता रही है.
Also Read This:- झारखंड राज्य साक्षरता कर्मचारी संघ ने जताया सरकार का विरोध, विभिन्न मांगों के साथ आंदोलन की दी चेतावनी
B N N भारत न्यूज़ की टीम से भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा है, कि आदिवासियों और गरीबों का विकास रघुवर दास की सरकार कर रही है. जिससे झामुमो और हेमंत की राजनीति प्रभावित हो रही है. अब उनकी बातों से आदिवासी और गरीब झांसे में नहीं आने वाले, इसलिए आदिवासी जमीन को हथियाने के मामले में वे भाजपा के सवालो का जबाब नहीं देकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है. हेमंत के हर आरोप का जवाब भाजपा ने सबूत के साथ दिया, लेकिन भाजपा ने सबूत के साथ, हेमंत से उनका अपना थाना क्षेत्र के बारे में पूछा तो जवाब आज तक नहीं दे पाए. आखिर सोरेन परिवार किस नियम के तहत 24 जगहों पर जमीन खरीदी है, इसका उत्तर देना चाहिए.