रांची: पलामू के वरिष्ठ पत्रकार एस.एस. रूबी का निधन हो गया. रूबी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. डाल्टनगंज में नावाटोली में अपने घर पर अंतिम सांस ली.
एस एस रूबी ने वर्ष 1975 से की पत्रकारिता की शुरुआत की थी. वर्तमान में हिंदी दैनिक थर्ड आई के प्रधान संपादक के पद पर कार्यरत थे. रांची एक्सप्रेस अखबार में उन्होंने जीवन काल का ज्यादा समय दिया. 2 सितंबर 1943 को जन्मे रूबी जी ने 30 नवंबर 2020 को अंतिम सांस ली. उनकी उम्र तकरीबन 77 वर्ष थी.
वह अपने पीछे दो पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके बड़े पुत्र जसप्रीत आकाशवाणी एवं दूरदर्शन समाचार में पलामू जिला प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि छोटा पुत्र मनप्रीत सिंह लक्की आनंद मोटर में जीएम है. निधन की खबर मिलने के बाद से पत्रकारिता जगत के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग में शोक व्याप्त है. लोग उनके आवास पर पहुंच कर रूबी जी पार्थिव शरीर के दर्शन कर रहे हैं.

