Falak Shamim
रांची : पूरे भारत में डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल चल रहा है , जिसके साथ ही राजधानी राँची सहित पूरे झारखण्ड के डॉक्टर आज हड़ताल में शामिल है । झारखण्ड की राजधानी राँची स्तिथ राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( रिम्स ) के डॉक्टर देशव्यापी हड़ताल की चपेट में है ।
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी डाॅक्टरों के हड़ताल में चले जाने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दूर दराज से आये मरीजों को बिना इलाज कराये ही वापस जाना पड़ रहा है. गोड्डा जिला से इलाज के लिए आये एक मरीज का कहना है कि गोड्डा से आए हुए हैं यहां आने के बाद पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
यहां सुबह से ही मरीजों का तांता लगा हुआ है लोग भीड़ लगाए हुए हैं लेकिन न तो ओपीडी में ही कोई डॉक्टर हैं और ना ही वार्डो में ऐसे सूरत में गरीबों का हाल बेहाल होना लाज़मी है l रिम्स परिसर में जब लोगों से बात की गई तो मरीजों के परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों के हड़ताल में चले जाने से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है और ऐसे में उनके द्वारा गोलबंद होकर हड़ताल में बैठ जाना बहुत ही चिंतनीय विषय है । वंही लोग सरकार से गुहार लगाते हुए भी नज़र आये कहा कि जब हड़ताल ही होना था और इसकी सूचना पहले से थी तो सरकार को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी । अगर सरकार गरीबों पर ध्यान नहीं देती है तो गरीब कहां गुहार लगाएंगे l स्वास्थ्य चुकी जिंदगी और मौत का सबब है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सरकार को ज्यादा गंभीरता दिखानी चाहिए ।
हालाँकि अभी तो हड़ताल का समय शुरू ही हुआ है अभी पूरा दिन बाकी है ऐसी सूरत में लोग कितना बेहाल होते हैं यह तो दिन खत्म होने के बाद ही समझ में आएगा । कितनों के लिए यह हड़ताल आज आखिरी दिन साबित होगा यह तो शाम ढलने के बाद ही समझ आएगा ।