जमशेदपुर: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में M/s. Kyosera CTC Precision Tools Pvt. Limited, Adityapur, Jamshedpur हेतु ITI Fitter, Turner एवं Machinist शैक्षणिक योग्यता के लिए Trainee Operator के 10 पद हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया.
इस भर्ती कैम्प में 45 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें 23 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चयन किया गया. सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा और नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया.