बासेल (स्विट्जरलैंड) : ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु और बी. साई प्रणीत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के क्वार्टर फानल में प्रवेश कर लिया जबकि सायना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. दुनिया की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने गुरुवार को महिला एकल के तीसरे दौर में अमेरिका की बेइवन झांग को 21-14, 21-6 से हराया. वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने 34 मिनट में यह मैच समाप्त किया.
क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने दूसरी सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 4-10 का रिकॉर्ड है.
वर्ष 2017 में कांस्य और 2015 में रजत पदक जीतने वाली सायना को डेनमार्क की मिया ब्लीकफेल्ड ने 15-21, 27-25, 21-12 से दी शिकस्त दी. सायना एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला गेम जीतने के बाद अगले दो गेम और मैच हारकर बाहर हो गई.
पुरुष एकल में प्रणीत ने इंडोनेशिया के एंटोनी सिनीसुका गिटिंग को हराकर चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. 16वें सीड प्रणीत ने छठी सीड गिटिंग को 21-19, 21-13 से हरा दिया. प्रणीत ने 42 मिनट में यह मुकाबला जीता.
Also Read This : एंटिगा टेस्ट में रहाणे के अर्धशतक ने संभाला भारत को
इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-19 प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-8 गिटिंग के खिलाफ 3-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.
क्वार्टर फाइनल में प्रणीत के सामने चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टिली से पार पाने की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ प्रणीत का 1-2 का रिकॉर्ड है.
इस बीच, एच.एस. प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. प्रणॉय को अपने तीसरे दौर के मुकाबले में दुनिया के नम्बर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने हराया. टॉप सीड मोमोटा ने एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय को 21-19, 21-12 से पराजित किया. नंबर वन मोमोटा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल में मोमोटा का सामना 14वीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिनके खिलाफ मोमोटा का 2-0 का रिकॉर्ड है.
वहीं, श्रीकांत थाईलैंड के कांटाफोन वांचारोएन की चुनौती से पार नहीं पार सके. टूनार्मेंट के सातवें सीड श्रीकांत को वांचारोएन ने 40 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी.