धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक कैदी कई दिनों से एडमिट है, उन पर एक संगीन मामला चल रहा है और उनके सुरक्षा में लगे पुलिस ड्यूटी से नदारद दिखे. आनंद कुमार नामक इस कैदी पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है और सेक्शन 409 /420 के मामले में वह 28 /8 /2018 से जामताड़ा जेल में बंद है. अचानक उसके पेट में दर्द की वजह से उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
Also Read This:- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का नीतीश के सुशासन पर हमला
जामताड़ा जेल में बंद आनंद कुमार को पेट दर्द और प्रेशर की बीमारी होने पर सुरक्षाकर्मी ने कैदी को पीएमसीएच धनबाद लाया, जहां उसे कैदी वार्ड के बदले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. भर्ती होने के बाद सुरक्षाकर्मी ने कैदी की हाथ में खुली हथकड़ी लगा खुद ड्यूटी से गायब नज़र आएं. जब हम पीएमसीएच पहुंचे तो कैदी के सुरक्षा में आये पुलिस गायब मिले. जब हमने उनसे पूछा की पुलिस कहां है, तो उन्होंने कहा की वह दवा लेने गये है. जबकि घंटों बैठने के बाद भी पुलिस नहीं लौटी. पुलिस की इस लापरवाही के चलते कैदी फरार भी हो सकते हैं या उस कैदी के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है.
वहीं आनंद कुमार का आरोप है की मैं जमशेदपुर में ” रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर” के पद में स्थापित था और कोलकाता की एक फर्जी कम्पनी सर्वे की रिपोर्ट में डीजीपीएस मामले में बड़ा घोटाला हुआ था. हजारों करोड़ का घोटाला है. सेंट्रल के चिफ सेकेट्री को इस घोटाले को लेकर रिपोर्ट किया था, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास और होम सेकेट्री सुखदेव सिंह के खिलाफ एफआईआर करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन हमें ही सरकार द्वारा डिपार्टमेंट अकाउंट की डिटेल मामले में झूठा केस करके फंसा दिया गया.