ब्यूरो चीफ
रांची
राजधानी रांची के मेकॉन कॉलोनी से शुक्रवार को पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) वितरण की शुरुआत की गयी. 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची शहरी गैस परियोजना का शिलान्यास किया था. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची के प्रभाततारा ग्राउंड से दो सीएनजी स्टेशन खुखरी डोरंडा और मधुवन विहार ओरमांझी से सीएनजी की बिक्री की ऑनलाइन शुरुआत की. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रांची शहरी गैस वितरण परियोजना की शुभारंभ का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि रांची की बहनों को पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का सौगात राज्य सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि रांची के 3000 घरों में आज से गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचना प्रारंभ हुआ है. आने वाले दिनों में रांची के डेढ़ लाख परिवारों तक पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाया जाएगा. इससे यहां की बहनों और माताओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि शहर में चलने वाली गाड़ियां भी अब सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलेंगे. शहर के ऑटो रिक्शा चालक सीएनजी से वाहन चलाएंगे तो प्रत्येक महीने तीन से पांच हजार तक की बचत होगी.
Also Read This:- BIT थाना परिसर में मुंशी दीपक ने फंदे से लटकर की आत्महत्या
13 जिलों में लगभग 250 नई सीएनजी स्टेशन बनेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के 13 जिलों में लगभग 250 नई सीएनजी स्टेशन बनेंगे.पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस शहर से गांव की ओर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सिंदरी कारखाना भी खुल रहा है. बोकारो स्टील सिटी और जमशेदपुर के प्लांट में भी पाइप लाइन के माध्यम से इंधन पहुंचाने का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार करेंगी. उन्होंने कहा कि चतरा में भी इस्पात कारखाना खुलेगा यहां भी पाइप लाइन के माध्यम से ही इंधन पहुंचाया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय झारखंड में इंधन के विस्तार के लिए 4500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
गैस सिलेंडर से मुक्ति दिलाने का प्रयास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कर मुफ्त में गैस उपलब्ध कराया गया, उसी प्रकार लोगों को गैस सिलिंडर से मुक्ति प्रदान करने हेतु पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति घर-घर तक करने की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राखी के अवसर पर मैंने राज्य की बहनों से वायदा किया था, कि उनको उज्ज्वला योजना के तहत दूसरा रिफील मुफ्त दूंगा. आज कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा से इसकी शुरुआत हो रही है. चाईबासा के चार जिलों की बहनों को दूसरा रिफील दिया जा रहा है. अब तक राज्य की 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है. 30 सितंबर तक 10 लाख और बहनों को इस योजना से लाभान्वित करना है.
सखी मंडल की महिलाएं गैस कनेक्शन दिलाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची सिटी गैस आपूर्ति योजना के तहत घर-घर में कनेक्शन करवाने के लिए सखी मंडल की महिलाओं की मदद ली जाएगी. पहले इस कार्य को गैस एजेंसी अपने स्तर से करने वाली थी, लेकिन अब सखी मंडल द्वारा यह कार्य होगा. रांची जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में कार्यरत सखी मंडल की बहनों को उक्त अवसर प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाएगा.
इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रांची शहरी गैस वितरण परियोजना के शुभारंभ होने से आमजनों और महिलाओं को काफी सुविधा होगी. इस परियोजना के कार्यान्वयन से रांची को नई पहचान मिली है. मेट्रो सिटी के तर्ज पर रांची में भी पाइप लाइन से गैस उपलब्ध होना प्रारंभ हुआ है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पेट्रोलियम मंत्रालय केंद्र सरकार और गेल इंडिया बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक विजन के कारण ही संभव हुआ है.
उन्होंने कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस मिलने से लोगों का समय भी बचेगा. इस अवसर पर सभी का स्वागत गेल इंडिया के सीएमडी डॉ आशुतोष कर्नाटक ने किया. उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं गेल इंडिया के आपसी समन्वय से मिशन को आगे बढ़ाने की बात कहीं. मौके पर नगर विकास आवास एवं परिवहन विभाग मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, महापौर आशा लाकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
रांची शहरी गैस वितरण परियोजना की विशेषताएं-
★कुल क्षेत्रफल – 5097 वर्ग किमी
★जनसंख्या- 29.14 लाख
★चार्ज क्षेत्र- 18
★सीएनजी स्टेशन – 11(दो बस डिपो)
★वाणिज्यिक कनेक्शन-140
★औद्योगिक कनेक्शन- 60 लगभग
★निवेश – 226 करोड़(5 वर्ष), 878 करोड़(25 वर्ष)
★52 किमी स्टील पाइपलाइन एवं 343 किमी एमडीपीई पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर
3100 घरों हेतु पी एन जी कनेक्शन की संरचना पूर्ण
★1.41 लाख घरों को पीएनजी कनेक्शन
★रांची एवं आसपास गैस आधारित उद्योग की संभावना को मिलेगा बल
★वायु प्रदर्शन में आएगी कमी पर्यावरण बनेगा स्वच्छ
★प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का रोजगार सृजन का बनेगा माध्यम
★गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट जून 2020 तक पूरा होगा झारखंड में 12 जिलों में 551 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने है, जिस पर करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इनमें रांची, खूंटी, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, धनबाद सरायकेला, गुमला, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम शामिल है