रांचीः अगामी विधानसभा चुनाव में जदयू झारखंड की सभी 81 सीटो पर ताल ठोंकेगी. इसकी घोषणा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में की . उन्होंने कहा कि झारखंड के गठन हुए 19 साल हो गए. झामुमो और बीजेपी ने बारी-बारी से शासन किया. लेकिन आज तक प्रदेश के आदिवासी-मूलवासी के सपने सकार नहीं हो पाए हैं. यहां के लोगों को स्वच्छ और सशक्त विकल्प की तालाश है. यह सिर्फ जदयू ही दे सकती है.
Also Read This : वीआईपी सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ जेल का सहायक अधीक्षक बर्खास्त
जदयू के हैं पांच मूलमंत्र
मुर्मू ने कहा कि जदयू के पांच मूलमंत्र हैं. इसी मूलमंत्र को लेकर जदयू चुनावी अखाड़े में जाएगी . इसमें सुशासन ,न्याय के साथ विकास महिला सशक्तिकरण ,शराबबंदी और जनकल्याण शामिल है. इस मूलमंत्र को ही लागू कर झारखंड में बदलाव संभव है.
बीजेपी और झामुमो पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में भी शराब बंदी होनी चाहिए. यह जनकल्याण के हित में है. लकिन बीजेपी सरकार झारखंड में इसे लागू करना नहीं चाहती. वह उल्टे इसका विरोध कर रही है. झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो भी सत्ता में रहा. लेकिन भूमि ,भाषा और नौकरी बचाने में असमर्थ रहा. सीएनटी-एसपीटी का खुद उल्लंघन किया. सरना धर्म के लिए भी कुछ नहीं किया. पूरी तरह से आदिवासियो मूलवासियो को छलने का काम किया. इसका नतीजा यह हुआ कि झामुमो सुप्रीमो लोकसभा चुनाव हार गए। अब इनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेकार है.