नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार रविवार को यहां निगम बोध घाट पर किया जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, “जेटली का शव रविवार सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेगा और उसके बाद अपराह्न् दो बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. ”
Also Read This: नीतीश ने जेटली के निधन पर जताया शोक, बिहार में 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को दिन में बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा.
66 वर्षीय जेटली नौ अगस्त से एम्स में भर्ती थे और गुरुवार को उनका डायलिसिस हुआ था. लंबी बीमारी के बाद शनिवार को उनका निधन हो गया .