पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद आलाकमान ने लिया फैसला
ब्यूरो चीफ, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आखिरकार नया अध्यक्ष मिल गया. पार्टी आलाकमान ने सोमवार को झारखंड पीसीसी के लिए रामेश्वर उरांव को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. कमेटी में पांच औऱ कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष में केशव महतो कमलेश, विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा और संजय पासवान को रखा गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम की सूची जारी की गयी. इससे एक महीने से चल रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया. प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर आज नयी दिल्ली में पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के बीच सुबह से ही बैठकों का दौर होता रहा.
प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत का नाम भी सामने आया था. पर पार्टी आलाकमान ने पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव को जवाबदेही सौंपी है. रामेश्वर उरांव लोहरदगा से सांसद भी रह चुके हैं और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. काफी दिनों तक अनुसूचित जनजाति निगम के अध्यक्ष भी रहे. जल्द ही विस्तृत कमेटी भी घोषित की जायेगी.