मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास झारखण्ड मंत्रालय के सभागार में स्कू्ली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उच्च और तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
Also Read This:-पुण्यतिथी: अग्रेजों से लड़ते हुए आज ही के दिन शहीद हुई रानी लक्ष्मीबाई
रघुवर दास ने कहा शिक्षा में सूधार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। पिछले तीन वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है। हमारा लक्ष्य है कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
बैठक में विभाग की मंत्री श्रीमती नीरा यादव, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, विकास आयुक्त श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उच्च और तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार तथा संबंधित निदेशक और अन्य अधिकारी उपस्थित हैं।
विस्तृत विज्ञप्ति थोड़ी देर में..