रांची: प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को हुई सीधी बात कार्यक्रम के दौरान सीएम रघुवर दास पूरी तरह से एक्शन में रहे. रांची की सुमन देवी ने शिकायत में कहा कि मेदांता हॉस्पीटल में उनके पति राजेश कुमार पासवान का किडना प्रत्यारोपण किया गया था. किडनी सुमन देवी ने ही दी थी. लेकिन डॉ पीडी सिन्हा, डॉ सिद्धार्थ मित्रा, डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की टीम की घोर लापरवाही के कारण उनके पति की किडनी दो माह में ही खराब हो गई. इसके खिलाफ ST-SC थाने में केस भी दर्ज कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इतना सुन सीएम एक्शन में आ गए. उन्होंने कहा कि मेदांता पर केस करें. मेडिकल को व्यापार बना कर रखा है. रांची SP को कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, चाहे दोषी कितना भी बड़ा क्यों न हो. तीन दिन के अंदर कार्रवाई कर बताएं.
कोडरमा के थानेदार को करें शो-कॉज
कोडरमा की अर्चना कुमारी ने कहा कि 30 मार्च से मेरा 11 वर्षीय पुत्र लापता है. अब तक कोई सुराग नहीं मिला. 72 घंटे के बाद कोडरमा थाना में FIR दर्ज किया गया. इस पर सीएम भड़क गए. वहां के SP से पूछा थानेदार ने क्यों नहीं FIR लिया. बच्चा-बच्ची गायब हो तो तुरंत एक्शन लें. थानेदार पब्लिक के साथ मिसविहेब करते हैं. जब आपका बच्चा गुम होगा तब पता चलेगा. कोडरमा थानेदार अजय कुमार सिंह को शो-कॉज करें.
कहानी मत सुनाओ
पूर्वी सिंहभूम की एक शिकायतकर्ता ने कहा कि 2010 में पंचायत चुनाव में भाड़े पर दिए वाहन का किराया अब तक नहीं मिला है. इस पर वहां के अफसरों ने कहा कि लॉग बुक नहीं मिल पाया. इस पर सीएम ने कहा कि कहानी मत सुनाओ. तब अफसरों ने कहा कि कल 8847 रुपए का चेक दे दिया जाएगा.
दुमका के मणिचैन मिश्र ने कहा कि पिछले साल मिलने वाली सुखाड़ राहत की राशि नहीं मिल पाई है. इस पर DC दुमका ने कहा कि 15 दिन के अंदर राशि मिल जाएगी.
सरायकेला-खरसांवा की कैंसर पीड़ित रंजनी कुमारी को एक सप्ताह में सहायता राशि देने की बात कही गई.
लोहरदगा की संगीता देवी का बकाया मानदेय एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने की बात कही गई.
हर पांच किलोमीटर पर खुले कॉपरेटिव बैंक
गिरिडीह के पंचम सिंह ने कहा कि जनवरी 2014 से दिव्यांग पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर गिरिडीह DC ने कहा कि एरियर का भुगतान करा दिया गया है. सीएम ने कहा कि हर पांच किलोमीटर पर कॉपरेटिव बैंक खोलने का प्रस्ताव दें. खासकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को फोकस करें. सभी DC समाज कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पेंशन की समीक्षा करें.
रामगढ़ की सुमन देवी ने कहा कि नगर निगम की कर्मी किरण कुमारी की हत्या के बाद अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इस पर रामगढ़ DC ने कहा कि 10 सितंबर से पहले भुगतान हो जाएगा.
रांची की मीणा देवी ने कहा कि महेश साहू की हत्या उग्रवादियों ने छह जुलाई 2014 को कर दी थी. अब तक नौकरी नहीं मिली है. इस पर रांची DC ने कहा कि सोमवार को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा.
फर्जी सर्टिफिकेट के कारण फंसी नौकरी
रांची बुंडु के अजय कुमार लोहरा ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली है. इस पर रांची DC ने कहा कि इनका मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी है. फिर सीएम ने पूछा तो अजय लोहरा ने बताया कि एक आदमी दिल्ली से सर्टिफिकेट दिलाया था. इस पर सीएम ने कहा कि जिस स्कूल में पढ़े हैं वहां का सर्टिफिकेट लाएं. फिर अजय ने कहा कि घर में आग लगने से सर्टिफिकेट जल गया. फिर सीएम ने कहा कि स्कूल जाकर सर्टिफिकेट लाएं नौकरी मिल जाएगी.
दुमका की शांति मुर्मू के जमीन अधिग्रहण के मुआवजा पर कहा गया कि एक सप्ताह में भुगतान हो जाएगा.