झारखंड: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. यहां के साइबर अपराधियों ने आम से खास लोगों से साइबर क्राइम के जरिये ठगी की है. इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि वे लोग किसी को भी अपना निशाना बनाते देखे जा रहे हैं.
राज्यों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब इस तरह की ठगी के जरिए लोगों से पैसे हड़प लिए गए. हालांकि ऐसी घटनाओं के लिए काफी हद तक लोगों की लापरवाही ही जिम्मेदार होती है. इस तरह के अपराध का शिकार वो लोग ज्यादा होते हैं जो अक्सर अपने मोबाइल नंबर को ही अपना पासवर्ड बना लेते हैं. ऐसे लोगों की आईडी हैक करना साइबर अपराधियों के लिए बेहद आसान होता है.’
ताजा मामला कोडरमा का है जहां साइबर अपराधियों ने कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का फेसबुक अकाउंट हैक कर डाला. साइबर अपराधी इन दोनों के निजी फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिये पैसे की मांग कर रहे हैं.
कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने फेसबुक पर पोस्ट कर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है इसलिए मैसेंजर पर कोई मैसेज आता है तो उस पर ध्यान न दें.
संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया था और मैसेंजर के जरिये लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत कोडरमा एसपी को की गई है.
वहीं कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि फेसबुक में शिकायत दर्ज करवा कर दोनों फर्जी अकाउंट को डिएक्टिवेट करवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.