रांची: देश के जाने- माने भारतीय फिल्म के हास्य अभिनेता एवं कलाकार संजय मिश्रा ने युगांतर भारती परिसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर का दौरा किया. युगांतर भारती द्वारा संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया. संजय मिश्रा ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों के चित्रों की काफी सराहना की.
इस शिविर के सभी कलाकार अपने बीच संजय मिश्रा को देखकर काफी उत्साहित हुए. उन्हें यह जानकर काफी खुशी हुई कि युगांतर भारती के द्वारा महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, एवं स्थानीय स्तर पर लोगों के लिये रोजगार सृजन किया जा रहा है. वरिष्ठ कलाकार अतुल सिन्हा ने चिकनी मिट्टी की मॉडलिंग से कलाकारों तथा अतिथियों को मिट्टी से काम करने की बारीकियों से अवगत करवाया. इस मौके पर आर.एन सिंह,डी. एन यादव,युगांतर भारती के सचिव आशिष शीतल सहित अन्य उपस्थित थे.