हजारीबाग : हजारीबाग जियो महिला मंडल की बैठक गुरूवार को उप विकास आयुक्त विजया यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में महिला मंडलों द्वारा फूड सेफ्टि लाईसेंस की मांग रखी गई. मौके पर जेएसएलपीएस द्वारा संचालित जियो महिला मंडल को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महिलाओं द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे आचार, जूस, लेमनग्रास, जैम, जेली, मोरब्बा, चटनी, केचप आदि को लेकर ब्रैंडिंग तथा उनकी फूड लाईसेंस को लेकर उप विकास आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी. मौके पर उप विकास आयुक्त ने लाईसेंस, वांछित सामग्रियों सहित अन्य हर संभव सहयोग की बात कही. डीडीसी ने कहा कि साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ से उस वस्तु की मांग बनी रहती है, इसेलिए इन सारे खाद्य पदार्थोंे का स्वच्छ, हाईजिन एवं फ्रेंश होना अतिआवश्यक है. मौके पर जियो महिला मंडल की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितम्बर, 2019 से चलने वाले पोषण सप्ताह में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अमृत चूरन का वितरण किया जाना है. उन्हेंने अमृत चूरन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया. इस अवसर पर जियो महिला मंडल की महिलाएं सहित अन्य मौजूद थे.