झारखंड : गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के महुगांव टंगराटोली गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीली चावल की रोटी खा ली जिसमें दो की मौत हो गयी और तीन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. भरनो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतकों में गोन्दे उरांव (55वर्ष) और उसका बेटा अर्जुन उरांव (10वर्ष) शामिल हैं. जबकि गम्भीर हालत में फुलमनी देवी (50वर्ष), एतवारी कुमारी (18वर्ष) और सुकरो कुमारी (13वर्ष) शामिल है. पुलिस ने उसके घर से फसलों में डालने वाले कीटनाशक दवा को बरामद किया है, अभी उसकी जांच चल रही है.