उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने बताया कि’शाहजहांपुर प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है. वह राजस्थान में मिली है. सिंह ने बताया ‘हमारी टीमें पिछले चार पांच दिनों से कई जगहों पर फैली हुई थी. अंतत: लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है. लड़की को शाहजहांपुर लाया जा रहा है.’ प्रकरण से जुड़े और सवालों पर डीजीपी ने ब्यौरा बाद में साझा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरी चीजें बाद में बताउंगा.
डीजीपी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अनुसार, लड़की 5 करोड़ रुपया मांग रही थी और मीडिया ट्रायल के लिए जाने की धमकी दे रही थी. उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वहीं आज सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की के ठिकाने की जानकारी दे. राज्य सरकार ने कहा कि लड़की राजस्थान में मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि लड़की को अदालत में कब पेश किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि छात्रा को पेश करने में कितना समय लगेगा. पांच मिनट में बताएं. यूपी सरकार ने कहा कि लड़की फतेहपुर सीकरी पहुंच चुकी है और उसे लाने में ढाई घंटे का वक्त लगेगा. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि लड़की को आज ही अदालत में पेश करे.
बता दें कि लापता हुई छात्रा ने एक वीडियो क्लिप में आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी. छात्रा के पिता ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उसका (छात्रा का) यौन उत्पीड़न किया है. हालांकि, भाजपा नेता के वकील ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की एक साजिश है.
महिला के पिता ने आरोप लगाया कि वह (छात्रा) मुमुक्षु आश्रम के प्रमुख एवं 72 वर्षीय भाजपा नेता के इशारे पर लापता की गई. वह आश्रम द्वारा संचालित एक कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की छात्रा है.