अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जिले में संचालित अवैध शराब के ठिकानों पर उत्पाद विभाग द्वारा दबिश देकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है. साथ ही अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर जब्त सामग्रियों को नष्ट कर दिया जा रहा है.
उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने गुरुवार को चौपारण थाना क्षेत्र के मुर्तिया, बोकड़ और बरही थाना क्षेत्र स्थित कई अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. मौके से 5000 किलो जावा महुआ, 327 लीटर देशी शराब जब्त कर अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया.
पांच व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 3 आरोपी यदु यादव, नकुल यादव ,उमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं गिरफ्तार दो युवक विनोद सिंह और दीपक कुमार केसरी से पूछताछ की जा रही है.
केरेडारी प्रखंड के जोरदार में उत्पाद विभाग ने 7 पॉइंट, 8 लीटर बीयर और 30 लीटर देसी शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.