हजारीबाग जाली प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर सदर अनुमण्डल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज के द्वारा मंगना स्थित प्रज्ञा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया. प्रज्ञा केन्द्र के जांच में अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक ईचाक भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि अंजु कुमारी पिता किशोर मेहता ग्राम मंगुरा प्रखण्ड ईचाक के जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में पिता का नाम किशोर प्रसाद मेहता अंकित हो गया था. उक्त के संबंध में अंजु कुमारी अपने प्रमाण पत्र में संसोधन करवाने अनुमण्डल पदाधिकारी के पास आई थी. प्रमाण पत्र के जांच के उपरांत उक्त दोनों का प्रमाण पत्र नकली पाया गया.
अनुमण्डल पदाधिकारी सदर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रज्ञा केन्द्र संचालक लक्ष्मण कुमार के यहां स्वयं जांकर जांच की गई. जांच के क्रम में पाया गया कि लक्षमण कुमार किसी अन्य व्यक्ति के प्रमाण पत्र में छेड़-छाड़ करके अंजु कुमारी को गलत प्रमाण पत्र दे दिया. इसके लिए सदर एसडीओ के द्वारा प्रज्ञा केन्द्र के उपयोग में लाये जाने वाले कम्प्यूटर, सीपीयू एवं प्रमाण पत्र से संबंधित छः रजिस्टर को भी सील कर दिया गया. इस क्रम में उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के उक्त प्रज्ञा केन्द्र का लाईसेंस रद्द करने सहित विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया है.