इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री बस के एक नाले में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं और बच्चों समेत 35 यात्रियों को ले जा रही बस शुक्रवार को अपर कोहिस्तान जिला में एक नाले में गिर गई.
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री एक ही परिवार से थे और एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.