रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी केतारी बागान पुल के पास एक महिला का अधजला शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. नदी में शनिवार की सुबह शव को पानी मे तैरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा . जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने शक के आधार पर पति-ससुर को लिया है हिरासत में
महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था.और शरीर आधा जला हुआ था. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है वह महिला का पति और ससुर है.पति सनोज यादव और ससुर हुकुमदेव यादव है. महिला को मारने का कारण अबतक स्पष्ट नही हुआ है पर अंदेशा लगाया जा रहा है कि दहेज के लिए महिला की हत्या की गई हो.
चुटिया के भुइयाटोली की रहने वाली थी महिला
मृतक महिला की पहचान भुइया टोली के रहने वाले सनोज यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सविता देवी की हत्या शुक्रवार की रात जला कर कर दी गई. फिर उसके शव को देर रात लगभग 2.30 बजे स्वर्णरेखा नदी में लाकर फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला के पति और ससुर का कहना है कि महिला ने खुद से आग लगाकर आत्महत्या की है. लेकिन सवाल उठ रही है कि जब महिला ने खुद से आग लगाकर आत्महत्या की है तो उसके शव को स्वर्णरेखा नदी में लाकर क्यों फेंका गया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या हत्या का पता चल पाएगा.
क्या कहते है नामकुम थाना प्रभारी
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताये की सुबह लगभग 4 बजे महिला के मायके द्वारा सूचना मिली कि उसकी बेटी को जलाकर हत्या कर स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी घर वाले फरार हो गए है.जांच किया जा रहा है महिला अपने से जली या जलाया गया है.