संवाददाता,
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज का 75वां वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया. कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह का उद्घाटन प्रोवींशियल सुपीरियर डॉ जोसेफ मारीनस कुजूर ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा से व्यक्तिगत विकास भी होता है. कार्यक्रम को संत जेवियर्स कॉलेज के कुलसचिव डॉ विनोद बिलुंग, उप प्राचार्य डॉ नबोर लकड़ा ने छात्रों की हौसला अफजाही की. प्राचार्य डॉ इमानुअल बारला ने कॉलेज की वर्षभर की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव ऐसा दिन होता, जिसमें संस्थान अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकता है. शैक्षणिक क्षेत्र में संत जेवियर्स ने अपनी खास पहचान बनाई है. संत जेवियर्स कॉलेज की स्थापना यीशु के समाज की ओर से की गई थी. तब से अब तक कॉलेज ने एक लंबा सफर तय किया है.
इस अवसर पर शैक्षिणक उपलब्धियां प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सभी संकाय के प्रोफ़ेसरों को मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया. ज़ेवियर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कॉलेज गीत से रंगारंग प्रस्तुति की शुरुआत हुई. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल में उत्सव का रंग बनाया. इस समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों को उत्साहित किया.