धनबाद : धनबाद में एक महिला अपनी टूटी हड्डी जुड़वाने अस्पताल गई थी. लेकिन डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के कुछ ही देर बाद महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दीया . जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहाँ जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
मामला धनबाद के सरायढेला स्थित जिम्स अस्पताल का है. झरिया निवासी रुखसाना खातून नामक एक महिला की हड्डी टूटने के बाद उसके इलाज के लिए वह शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ सरायढेला स्थित जिम्स अस्पताल पहुंची थी. परिजनों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर उसे एक इंजेक्शन लगाया और इसके बाद स्लाइन चढ़ाना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही क्षणों के बाद महिला बेचैन हो उठीऔर वह छटपटाने लगी. परिजनों ने तत्काल अस्पताल कर्मचारियों को डॉक्टर को बुलाने के लिए आग्रह किया. लेकिन कोई भी डॉक्टर उस तड़पती महिला को देखने नहीं आया. इसके बाद कुछ ही समय में महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से मृत महिला के परिजन गम के साथ गुस्से से भर उठे.
उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में रखे टेबल, कुर्सी आदि चीजों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. परिजन अस्पताल कर्मचारियों और प्रबंधन से उस डॉक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे जिसने महिला का इलाज शुरू किया था. परिजन जानना चाहते थे की आखिर उस डॉक्टर ने मर चुकी उस महिला को आखिर कौन सा इंजेक्शन दिया था. जबकि महिला की मौत के बाद से ही वो डॉक्टर अस्पताल से फरार बताया जा रहा है. हंगामे के बाद बाद स्थानीय पुलिस थाने को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को मामले की शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसन्धान शुरू कर दिया है. वहीं परिजनों ने मामले के जिम्मेदार डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.