आईआरसीटीसी से ई-टिकट खरीदना अब महंगा होगा एक आदेश के तहत भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी की ओर से 30 अगस्त को जारी आदेश के मुताबिक अब आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपये और प्रथम श्रेणी सहित वातानुकूलित श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपये का सेवा शुल्क वसूल करेगा। माल एवं सेवा कर इससे अलग होगा। बता दें कि तीन साल पहले भाजपा की नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सेवा शुल्क वापस ले लिया था। पहले आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपये और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपये का सेवा शुल्क लेता था। इस महीने के शुरू में रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी।
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए भी समय पर समय घोषणाएं करता रहता है। इसी साल Indian Railways रिज़र्व्ड चार्ट्स को ऑनलाइन दिखाने का फैसला किया था। इसकी मदद से यूज़र किसी ट्रेन में टिकट बुक करने से पहले सीट का स्टेटस जान सकेंगे। देखा जाए तो यह उन लोगों के लिए कारगर फीचर जो उसी दिन किसी ट्रेन से सफर करना चाहते थे। रिज़र्वेशन चार्ट को IRCTC की वेबसाइट पर लाइव किया जाने का फैसला किया गया था।
IRCTC के नए फीचर के बारे में ज़रूरी बातें…
1. एयरलाइन की टिकट की तरह भारतीय रेलवे की वेबसाइट, IRCTC, पर अलग-अलग रंग में सीटों का दिखाया जाएगा। रंग बुक्ड, खाली और पार्शियली बुक्ड के आधार पर तय होंगे।
2. यह फीचर क्लास और कोच के आधार पर खाली सीटों का ब्योरा देता है। यह जानकारी रिज़र्वेशन सूची के पहले चार्ट के आधार पर उपलब्ध होता है। बता दें कि पहला चार्ट ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले तैयार होता है।
3. अगर दूसरा चार्ट बनता है तो सेकेंड चार्ट के तहत उपलब्ध खाली सीटों का ब्योरा भी देखने का विकल्प आएगा। दूसरा चार्ट आम तौर पर ट्रेन खुलने से 30 मिनट पहले तैयार होता है।