डालटनगंज : लातेहार और पलामू के लोगों के लिए रांची जाने आने के लिए लोहरदगा होकर दो ट्रेनें चलायी जाएंगी. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पलामू के सांसद वीडी राम ने बताया कि रेलवे ने लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रांची से डेहरी तक नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन डेहरी से सुबह 4 बजे चलकर 9.40 बजे रांची पंहुचेगी. वहीं रांची से शाम 5 बजे चलेगी.
इस ट्रेन का जपला, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी और लोहरदगा में स्टॉपेज होगा. यह ट्रेन रविवार को रांची से और शनिवार को डेहरी से नहीं चलेगी.
सांसद ने बताया कि मैंने रेल मंत्री से मिलकर झारखण्ड में चुनाव आचार संहिता लगने के पहले दोनों ट्रेनों को प्रारम्भ करने का आग्रह किया है.
बता दें कि इसके पूर्व दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची चोपन एक्सप्रेस को भी टोरी लोहरदगा होकर रांची तक चलाने का प्रस्ताव भेजा था. रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन रांची से सुबह 6.40 सुबह खुलेगी जबकि चोपन से इसके खुलने का समय दोपहर 3 बजे रखा गया है.