ज्योत्सना,
खूंटी : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के राहे प्रखण्ड के डोमनडीह स्कुल में सांसद संजय सेठ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में राहे प्रखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. सांसद संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, वो अब जल्द पूरे होंगे. केंद्र में मोदी सरकार के आने से देश की तकदीर और तस्वीर बदली है. झारखंड में भी रघुवर सरकार विकास की गंगा बहा रहे हैं. आपलोगों के क्षेत्र की समस्याएं जल्द दूर होंगी. स्कूल की बाउंड्री, स्कूल भवन और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही राहे क्षेत्र की 20 किलोमीटर जंगल इलाके को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा. जल्द ही पर्यटन सचिव को राहे क्षेत्र भ्रमण के लिए बुलाया जाएगा.
सांसद संजय सेठ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिलाने के लिए जल्द संबंधित पदाधिकारियों की राहे में बैठक कराकर ऑन-द-स्पॉट योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. सिल्ली में समाधान केंद्र के खुलने से अब लोगों को रांची आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, समाधान केंद्र से ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
मूरी स्थित हिन्डाल्को कंपनी को लेकर सांसद ने कहा कि हिन्डाल्को कंपनी की बैठक पॉल्युशन बोर्ड के साथ ही चुकी है, उम्मीद है जल्द ही पॉल्युशन बोर्ड एन. ओ. सी. देगा और हिन्डाल्को नवरात्रि के आरंभ होने से पूर्व पुनः चालू की जाएगी, इससे यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.