पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। रविवार को सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में बीजेपी ने सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई है। इस झड़प में 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।
बैरकपुर-बारासात इलाके में झड़प के बाद स्थिति कुछ तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस के सामने दोनों पार्टियों के समर्थकों ने एक दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं को खूब पीटा। वहीं रविवार को बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ था। इसके विरोध में सोमवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक बंद सोमवार सुबह 6 बजे से बुलाई गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काकीनाड़ा रेलवे स्टेशन पर जाम लगाया। ट्रेन का आवागमन आधे घंटे के लिए प्रभावित हुआ। इससे पैसेंजर काफी परेशान हुए और उन्होंने बीजेपी समर्थकों के समक्ष विरोध जताना शुरू कर दिया।
काकीनाड़ा इलाके में रविवार को कथिर तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए थे। हमले के बाद अर्जुन सिंह को भाटपारा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हालांकि वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है। घायल होने के बाद उनके सिर में कई टांके भी लगाए गए हैं।